देश के लिए पिता पुत्र कुर्बान
इस देश के लिए पिता की शहादत के 24 साल बाद कल कारगिल शहीद के सपूत नायक कुलवंत सिंह इस देश के लिए शहीद हो गए।
फिर भी कुछ राष्ट्रवादी और गोदी मीडिया सिख धर्म को अलगाववादी, आतंकवादी और न जाने और क्या-क्या नाम देते हैं।
गोदी मीडिया आज कहाँ मर गया पंजाब के चारों सरदार बेटे चीख पुकार कर देश के लिए क्यों रवाना हो गए?
जो चेहरे पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति दिखाते हैं, तिरंगे में लपेटकर अपनी देशभक्ति दिखाते हैं। आजादी के लिए पर्दा न तोड़ने वाले 80% बलिदानियों को देशभक्ति सिखाई जाएगी।

